विषय वस्तु

मंगलवार, 24 जुलाई 2012

मारूती उद्योग, मानेसर: मजदूर विरोधी नीति का त्रासद मध्यांतर


देष की अर्थव्यवस्था जिस राह पर चल निकली है वहां ऐसी त्रासदी कोई नई बात नहीं है। यह सचमुच त्रासदी है। यह मजदूर विरोधी नीति पर चलने की त्रासदी है। मारूती के मानेसर प्लांट में 18 जुलाई को फैक्टरी के भीतर हुई झड़प व आगजानी में महाप्रबंधक अवनीष कुमार देव की जलकर मर जाने की घटना उस नीति का त्रासद परिणाम है जिसके तहत मजदूरों को हर हाल में पूंजीपति वर्ग कुचल देने के लिए आमादा था। ऐसी त्रासद घटना दिल्ली व आसपास में होती रही हैं। और, हर इस तरह की घटना में बड़े पैमाने पर मजदूरों की गिरफ्तारी, फैक्टरी पर तालाबंदी होती रही है। लगभग 90 मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल इस फैक्टरी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने भी इसी तरह की नीति का ऐलान 21 जुलाई को प्रेस वार्ता में किया। षांति व उत्पादन का माहौल बनने व सरकार द्वारा ऐसी घटना को रोकने की नीति बनने तक फैक्टरी उत्पादन बंद करने का यह ऐलान मजदूरों के हक पूरी तरह कुचल देने की दुर्दम्य इच्छा ही है जिससे श्रम की खुली लूट चलती रहे। यह त्रासदी पूंजीपति वर्ग के लिए सुनहरा मौका में तब्दील हो गया है जिसका मौका उठाकर मजदूरों के हक को कुचला जा सके। 
चेयरमैन एसी भार्गव ने फैक्टरी की तालाबंदी की घोषणा के पीछे अपने कर्मचारियों की सुरक्षा एक मुख्य कारण की तरह पेष किया है। और, सारा दोष मजदूरों के कंधों पर डाल दिया है। मारूती के प्रबंधकों ने यह बताने की जहमत से मुकर गया कि 18 जुलाई को उसने मजदूरों को हिंसात्मक तरीके से निपटने के लिए बाउंसरों को फैक्टरी के भीतर तैनात कर रखा था। साथ ही पुलिस का इंतजाम भी कर लिया था। वह यह बताने से मुकर गया कि 16-17 जुलाई को फैक्टरी के भीतर एक सुपरवाइजर द्वारा दलित मजदूर को जाति सूचक गाली दी गई और निलंबित कर दिया गया। जब मजदूरों ने इसका प्रतिवाद किया अगली षिफ्ट में आने वाले मजदूरों के साथ मिलकर गेट पर प्रदर्षन करना तय किया तो प्रबंधक मजदूरों से निपटने के लिए खुद प्रबंधक समुदाय, बाउंसरों व पुलिस के बल पर हमला करना तय कर लिया। लगभग षाम 5 बजे जब दो षिफ्टों के मजदूर मिलकर इकठ्ठा होना षुरू हुए उस समय इन्होंने मजदूरों पर हमला बोल दिया।
प्रबंधक और चेयरमैन अपनी आपराधिक कार्यवाई को स्वीकार करने से मुकर गया। वह इस बात से भी मुकर गया कि लगभग साल भर पहले जब मजदूरों ने वेतनवृ़िद्ध की मांग किया तो उन्हें कुचल देने के लिए खुलेआम बाउंसरों का प्रयोग किया गया और मजदूर घायल हुए। जब उन्होंने यूनियन बनाने के अधिकार और मजदूरों को नियमित करने की मांग को रखा तो मजदूरों की मांग को स्वीकार करने के बजाय उन्हें लॉकआउट और फिर उन्हें सबसे लंबे हड़ताल पर जाने को मजबूर किया। जब गुड़गांव में मारूती से जुड़े सभी उद्योग संस्थानों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया तब मजदूरों की ओर से वार्ता कर रहे मजदूर प्रतिनीधियांे को लाखों रूपए -कुछ लोगों के अनुसार चंद प्रतिनीधियों को करोड़ों रूपए, घूस खिलाकर ‘वीआरएस’ दे दिया गया। इसके बाद भी मजदूरों ने हार मानने से इंकार कर यूनियन बनाने के अधिकार को अंततः जीत लिया और फैक्टरी गेट पर यूनियन के झंडे को लहराया गया। मजदूरों की यह मौलिक जीत मारूती के प्रबंधकों को कभी रास नहीं आई। मजदूरों के अपने हक और इज्जत से काम करने के न्यूनतम अधिकार को भी प्रबंधक कभी भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हुए। वेतनवृद्धि की मांग को वे लगातार एक खतरा की तरह देखते रहे। और, मजदूरों पर हमला बोलते रहे। यह हमला अभी भी जारी है।
खुद हरियाणा और केंद्र की सरकार व श्रम विभाग का इस मुद्दे पर जो रवैया रहा वह भी प्रबंधकों की नीति से पूरी तरह नत्थी रहा। जब भी प्रबंधकों को मजदूरों के खिलाफ पुलिए या अर्द्धसेना बल की तैनाती की जरूरत हुई इनका प्रयोग सरकार ने तुरंत किया। श्रम विभाग ने उत्पादन के माहौलन को बनाए रखने के लिए मजदूरों को फैक्टरी परिसर छोड़ने का आदेष जब तब देती रही। यहां तक कि सारे श्रम कानूनों की धज्जी उड़ाने वाले ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ को मान्यता दे दिया। ज्ञात हो कि इस मसले पर संसद में श्रम मामलों के मंत्री ने इसे ‘अवैध’ बताया। लेकिन न तो फैक्टरी के प्रबंधकों के खिलाफ इस मुद्दे पर कार्रवाई की गई और न ही श्रम मंत्रालय ने अपनी गलती सुधारते हुए इस कंडक्ट के षिकार मजदूरों को न्याय दिया गया। यह अराजकता या आम भूल गलती नहीं है। यह सरकार की सोची समझी नीति है जिसमें मारूती के प्रबंधकों व मालिकों को लूट की खुली छूट जारी रह सके और ‘निवेष’ का माहौल बना रह सके। यह वैसी ही लौह तानाषाही है जैसी गुजरात में देखने को मिल रहा है और जिस पर अमेरीका लट्टू हुआ जा रहा है। सरकार पूंजीपतियों के लूट को लेकर उनको हर हाल में समर्थन देने की साफ नीति पर चल रही है। आज मारूती ही नहीं पूरा गुडगांव श्रम  दासता का एक नमूना बनकर उभरा है जहां एक एक फैक्टरी में हजारों मजदूर दसियों साल से कम करते हुए भी न तो नियमित हैं और न ही उन्हें यूनियन बनाने का अधिकार है।
सरकार व मारूती प्रबंधक इस बात को छुपा ले जाने के लिए बेचैन हैं जिसमें उन्होंने मजदूरों के खिलाफ एक आपराधिक गोलबंदी किये हुए हैं। पिछले एक साल में मारूती के मानेसर प्लांट में जो घटना घटी हैं उसका सिलेसिलेवार जायजा लिया जाय उससे एक एक बात खुलकर सामने आ जाएगा। एक प्रबंधक की रहस्यमयी मौत एक त्रासद मध्यांतर की तरह सामने आया है। यहां से सरकार व प्रबंधक मिलकर पूरे मामले को अपने पक्ष कर लेने को तैयार हो गए हैं। हत्या की सारी नैतिक जिम्मेदारी मजदूरों के कंधों पर डालकर खुद को देष का जिम्मेदार कर्णधार साबित करने में लग गए हैं। अर्थव्यवस्था के नाक तक डूबे संकट को उबारने के लिए जब अमेरीकी षासक वर्ग फासिस्ट हत्यारे मोदी को सिर पर चढ़ाने के लिए तैयार है और यहां का पूंजीपति उसकी सरपरस्ती में जाने के लिए तैयार है तब निष्चय ही स्थिति नैतिक रूप से साफ सुथरा होने की जरूरत भी खत्म हो गयी है। अब तो सरपरस्ती पाने की होड़ की षुरूआत हो चुकी है।
मारूती के मजदूरों पर हमला और उनकी गिरफ्तारी एक ऐसी नंगई की षुरूआत है जिसकी मिसाल पिछले कुछ सालों से दिखने लगा है। हीरो होंडा और रिको कंपनी में मजदूरों के खिलाफ पुलिस बाउंसरों का प्रयोग जो षुरू हुआ उसके नतीजे भी उतने ही खतरनाक रूप से सामने आए। इन कंपनियों में भी यूनियन बनाने, वेतनवृद्धि और प्रबंधक की ओर से उचित व्यवहार की मांग से आंदोलन षुरू हुआ। इसमें मजदूरों की बुरी तरह से पिटाई की गई और कुछ मजदूरों को जान से मार डाला गया। जिसके विरोध में ऐतिहासिक उद्योग बंदी हुई। ग्रेटर नोएडा में ग्रेजियानों के मजदूर व प्रबंधक की झड़प में महाप्रबंधक की हत्या हुई। इस घटना में 80 से उपर मजदूरों को जेल में डाल दिया गया। सालों ये मजदूर जेल में पड़े रहे। आज भी यह केस चल रहा है। इस घटना में भी प्रबंधकों ने बाउंसरों का इस्तेमाल किया गया। ग्रेजियानों के मजदूर वेतनवृद्धि और यूनियन बनाने के अधिकार की लड़ाई लगभग एक साल से लड़ रहे थे। इस मामले में प्रबंधक समूह के एक व्यक्ति पर न केवल मजदूरों ने बल्कि मारे गए महाप्रबंधक की पत्नी ने भी अपना संदेह प्रकट किया लेकिन इस मसले को दबाकर मजदूरों को ही दोषी मान लिया गया। पुलिस व श्रम मंत्रालय ने इस पूरे मसले पर श्रम विरोधी रवैया अपनाए रखा। इसके बाद साहिबाबाद में निप्पो कंपनी के प्रबंधक की हत्या ठीक ऐसी ही परिस्थितियों में की गई। बाउंसरों का प्रयोग, प्रबंधकों के बीच की आपसी होड़, सम्मान पूर्ण व्यवहार की मांग, वेतनवृद्धि की मांग व यूनियन बनाने का अधिकार ही वह धुरी थी जिसके इर्द गिर्द प्रबंधक की हत्या हुई और इसके आरोप में मजदूरों को गिरफ्तार किया गया। बाद में मुंबई और कोयटंबूर में ऐसी ही घटना घटी। पेदुचेरी में मजदूरों ने षिरामिक कंपनी के प्रबंधक को ऐसी ही झड़प में मार डाला। गुड़गांव में पिछले एक साल में ठेकेदार व प्रबंधकों के खिलाफ मजदूरों की झड़प की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। कंस्ट्रक्षन मजदूरों ने अपने साथी की मौत पर पुलिस और प्रबंधक पर हमला बोला। इसके तुरंत बाद ओरिएंट लॉगमैन में मजदूरों ने प्रबंधक द्वारा एक मजदूर पर कातिलाना हमला करने के खिलाफ प्रबंधक के खिलाफ हमला किया। चंद महीनों बाद मारूती में हुई यह घटना उस हालात का ही नतीजा है जिसे इस देष में विकास के नाम पर बना दिया गया है।
मारूती मानेसर प्लांट में हुई घटना किसी अराजकता का परिणाम नहीं है। यह एक सोची समझी नीति का परिणाम है। यह श्रम की अंतहीन लूट को और मजदूरों को उजरती दास के अस्तित्व तक सीमित कर देने की नीति का परिणाम है। यह उनके संगठित होने से रोकने और उन्हें एक नागरिक जीवन  तक न जीने देने की नीति का परिणाम है। यह मजदूरों को भ्रष्ट कर देने की चाल का नतीजा है। यह मजदूर वर्ग को ‘हेडलेस चिकेन’ बना देने की नीति का परिणाम है। यह उनके संकट का परिणाम है जो चारों ओर से उन्हें दबोचे हुए है। यह उनके अपने ही षडयंत्रपूर्ण कार्रवाईयों का नतीजा है। यह एक नए समाज का सपना देखने की ललक से भर उठे मजदूरों से डर जाने का परिणाम है। यह पूंजीपति वर्ग के अपने ही मौत के डर से उपजी हुई उस हताषा का परिणाम है जिसमें वह अपनी कब्र खोदने में जुट जाता है। बहरहाल जो मजदूर इस हत्या और षडयंत्र में षामिल नहीं है उसे अविलंब आरोप से मुक्त कर देना चाहिए। सरकार और प्रबंधक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। बाउंसरों के बेजा प्रयोग के जिम्मेदार प्रबंधकों पर मुकद्मा चलना चाहिए और उन प्रबंधन में बैठे उन दोषियों को जेल होना चाहिए जिन्होंने इस माहौल को पैदा किया है।


अंजनी कुमार, स्वतंत्र पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता
09013321845

बुधवार, 30 मई 2012


उठो! प्रतिरोध करो! मुक्त हों!

क्रान्तिकारी जनवादी मोर्चा (आरडीएफ) 

सम्पर्क: revolutionarydemocracy@gmail.com
क्रान्तिकारी जनवादी मोर्चा प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सैंटर (एनसीटीसी) बनाने की कड़े शब्दों में निंदा करता है। भारतीय राज्य एनसीटीसी का निर्माण करने की योजना बना रहा है। अमेरिकी साम्राज्यवाद के दिशा-निर्देश के अनुसार बनने वाली यह फासीवादी संस्था आतंकवाद से लड़ने के नाम पर असहमति की सभी आवाजों को कठोरता से दबाएगी और विरोध की हर आवाज को अपराधी घोषित कर देगी। एनसीटीसी केन्द्र की संस्था होगी और इसके आफिसरों को दमनकारी यूएपीए के तहत गिरफ्तार करने, तलाशी लेने और जब्ती करने की शक्तियों से लैस किया जाएगा। साम्राज्यवादी ताकतों के समक्ष पूर्णतया नतमस्तक भारतीय राज्य को ऐसे दमनकारी दंड सहिंता की जरूरत है, ताकि प्राकृतिक सम्पदा की लूट, और ‘विकास’ के नाम पर जिन्दगी और आजीविका के विनाश के खिलाफ तीव्र होते जनप्रतिरोध को वह दबा सके।
अमेरिका कुछ समय से भारत की ‘आंतरिक सुरक्षा’ तय करने में केन्द्रीय भूमिका निभा रहा है। सन् 2000 में एनडीए सरकार ने ‘अमेरिकी हितों’ की निगरानी करने के लिए नई दिल्ली में एफबीआई की पहली चौकी बनाने की अनुमति दी थी। 2005 में अमेरिका-भारत रक्षा सम्बंधों बारे नए चौखटा समझौते तथा 124 न्यूकलियर समझौते पर हस्ताक्षर करके इसे ओर बढ़ावा दिया गया। यह एनसीटीसी भी भारत की सरजमीं पर अमेरिकी आतंकवाद को संस्थागत करने के लिए सीधे अमेरिकी मार्गदर्शन और निर्देश के तहत बनाया जा रहा है। अमेरिका की ‘आतंकवाद विरोधी नीति’ सूचना एकत्रीकरण के ऐसे तरीके अपनाने, कवर्ट आपरेशन चलाने, गैर-राजकीय बलों के प्रयोग करने, ड्रोन से हमला करने की खुले आम घोषणा करती है और अमेरिका की सेना और खुफिया विभाग इन सारी कार्रवाईयों को पूर्ण समर्थन दे रहा है। एनसीटीसी भारतीय राज्य के अमेरिका के साथ गठजोड़ का ही उत्पाद है।
यह संस्था ‘आंतरिक सुरक्षा’ सम्बंधी मामलों की सारी शक्तियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के हाथों में केन्द्रीत कर देगा और संघीय प्रणाली के दिखावे मात्र का भी खात्मा कर देगा। कानून और व्यवस्था, जोकि राज्य सरकार का मामला है, पूर्णतया केन्द्र के हाथ में चला जाएगा। इसका परिणाम शक्ति के खतरनाक केन्द्रीकरण में होगा। पुलिस महकमें सहित राज्य सरकार की सारी आर्थिटी और अधिकारी एनसीटीसी को सूचना, दस्तावेज और रिपोर्ट देने के लिए बाध्य होंगें। इससे एनसीटीसी और आईबी सर्वोच्च और अनियंत्रित शक्ति से लैस हो जाएंगें और यह दक्षिणी एशिया में सुरक्षा राज्य निर्माण के इतिहास में खतरनाक होगा। वैसे ही भारत में राज्य सरकारों को बेहद सीमित शक्तियों मिली हैं, जिसकी स्थिति किसी नगरपालिका से ज्यादा बेहतर नहीं हैं, क्योंकि प्रशासनिक और वित्तिय नियंत्रण हमेशा से ही एकदम केन्द्रीकृत केन्द्रीय सरकार के हाथों में निहित है। अब एनसीटीसी बनने से इन सीमित शक्तियों पर एक ओर हमला किया जाएगा और राज्य सरकारों की सीमित शक्तियों पर भी रोकथाम लगा दी जाएगी।
राज्य द्वारा असहमति की आवाजों और उत्पीड़ित जनता से दुर्व्यवहार करने और उनका अपराधीकरण कई बार किया गया है। यूएपीए, मैकोका, गुजकोका, पीएसए जैसे दमनकारी कानूनों के जरिए भारतीय राज्य मूलभूत अधिकारों, जमीन, आजीविका, आत्मसम्मान और राष्ट्रीयता के लिए लड़ाई कर रही जनता पर फासीवादी दमन ढहा रहा है। साथ ही दलित, आदिवासी जैसी उत्पीड़ित जनता, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को इन दमनकारी कानूनों का प्रयोग कर व्यापक पैमानें पर केसों में फंसाया जा रहा है।  
कई राजनैतिक संगठनों, सांस्कृतिक समूहों और जनसंगठनों पर फासीवादी राज्य ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। उनके कार्यकर्ताओं को निरंतर गिरफ्तार किया जा रहा है, उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं, झूठे केसों में फंसाया जा रहा है, यहां तक कि झूठी मुठभेड़ों में हत्या कर दी जाती है। मुस्लमानों को तंग करने के लिए राज्य भारतीय मुजाहिदिन जैसे बोगस संगठन भी बना रहा है तथा हजारों मुस्लमानों पर ‘आतंकवादी’ बताकर झूठे केस दर्ज कर दिए हैं। केन्द्रीय और पूर्वी भारत में राज्य ने आपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर जनता पर खुनी जंग छेड़ रखी है। अर्धसैन्य बलों, इलिट बलों, विजिलैंट गिरोह सहित सेना और वायू सेना को हजारों की संख्या में तैनात किया गया है ताकि वहां बसने वाले आदिवासियों को उनकी जमीन और जंगलों से उजाड़ा जा सके और इस खनिज सम्पंन क्षेत्र को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की शिकारगाह बनाया जा सके। कश्मीर और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भी भारतीय राज्य ने राष्ट्र और आत्मनिर्णय की लड़ाई लड़ रहे लोगों पर फासीवादी युद्ध छेड़ा हुआ है। हाल ही में झारखंड सीआरपीएफ ने मांग की है कि उन्हें आफ्सा की ‘ढ़ाल’ दी जाए ताकि उन्हें मनमर्जी से हत्या करने, यातना देने, नागरिकों को लूटने की खुला लाईसैंस मिल जाए। एनसीटीसी भारतीय राज्य के हाथ में दमन का एक ओर खतरनाक हथियार होगा जिसके जरिए वह जनता को ‘आतंकी’, ‘अतिवादी’ ठहराकर उनका दमन करेगा।
पश्चिम बंगा की ममता बनर्जी और ओडिशा के नवीन पटनायक के नेतृत्व में कई गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री एनसीटीसी को राज्य के संघीय ढ़ांचे के खिलाफ बताकर केन्द्र सरकार से नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं। यह एक भद्दा मजाक है क्योंकि ये सभी मुख्यमंत्री विषेशतः ये दोनों केन्द्रीय गृहमंत्रालय के साथ मिलकर फासीवादी राजकीय दमन अभियान चला रहे हैं। चिदम्बरम ने ‘नक्सलवाद से प्रभावी तरीके से निपटने’ के लिए ममता बनर्जी की खुलेआम प्रशंसा की है। उसने कोलकाता के नजदीक ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड़’ (एनएसजी) हब की आधारशिला रखी है और चुनाव पूर्व वायदों के विपरित उसने जंगलमहल से अर्धसैन्य बलों को वापिस नहीं बुलाया और न ही दमनकारी यूएपीए कानून के तहत दर्ज केसों को निरस्त किया। सत्ता में आने के बाद उसने राजनैतिक बंदियों को रिहा करने के अपने वायदे को पूरा करने की बजाए जगंलमहल के सैंकड़ों ग्रामीणों को जेल में बंद कर दिया तथा सलवा जुडूम की तर्ज पर राज्य समर्थित विजिलैंट गिरोह बनाना शुरू कर दिया। उसकी पार्टी के गुंडें अनाधिकारिक तौर पर भैरव वाहिनी बनाकर जंगलमहल के लोगों पर हमला कर रहे हें। सीपीआई (माओवादी) के नेता और पोलित ब्यूरों सदस्य किशनजी की झूठी मुठभेड़ में हत्या उसके फासीवादी शासन का नृशंस नमूना है। इसी तरह, नवीन पटनायक ओडिशा में पोस्को, वेदांता और अन्य विशालकाय कारपोरेट के खिलाफ लड़ रही जनता का दमन करने के लिए जिम्मेवार है। कलिंगनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों की हत्या, नारायणपट्टना में लड़ाकू जनता पर नृशंस हमला और चासी मूलिया आदिवासी संघ (सीएमएएस) के अध्यक्ष विडेका सिंघन्ना की हत्या उसी के खाते में दर्ज है। कई सीएमएएस कार्यकर्ताओं पर उसने यूएपीए के तहत केस दर्ज करवाएं हैं। इसी तरह नरेन्द्र मोदी, जयललिता, प्रकाश सिंह बादल जैसे बेजेपी और गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी राज्य सरकारों की शक्तियों पर रोकथाम लगाने के नाम पर केन्द्र सरकार से नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के फासीवादी बेजेपी मुख्यमंत्री रमण सिंह ने एनसीटीसी को कुछ संशोधनों सहित स्वीकार कर लिया है। बेजेपी के अन्य मुख्यमंत्रियों भी जनता पर दमन करने, विरोध प्रदर्शन करने वाली जनता पर गोली चलाने का आदेश देने के कारण फासीवादी शासन के लिए कुख्यात हैं। शासक वर्ग के कई एजेंट एनसीटीसी के खिलाफ इसलिए आवाज नहीं उठा रहे कि उन्हें जनता के कल्याण की कोई चिंता हो या वे ‘संघीय ढ़ांचे को बचाना’ चाहते हैं, बल्कि वे असहमति की आवाजों का दमन करने के लिए ज्यादा अथार्टी चाहते हैं और ‘आंतरिक सुरक्षा’ के नाम पर आने वाली अथाह धनराशि में बड़ा हिस्सा चाहते हैं। 2008 में जब यूएपीए में खतरनाक संशोधन किए जा रहे थे तो छद्म-वाम सहित किसी भी सांसद ने संसद में इस पर आपत्ति नहीं की। भारत के सभी संसदीय दलों का कारपोरेट लूट में हिस्सा है और इसलिए वे जनता पर युद्ध को तीव्र करने और सभी तरह की असहमतियों को गैरकानूनी और अपराधिक ठहराने के केन्द्र सरकार के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और उन्हें लागू करते हैं। संसाधनों की कारपोरेट लूट को बढ़ावा देने के लिए जनता पर छेड़ी गई खुनी और नृशंस जंग का और असहमति की सभी आवाजों को दबाने के राज्य प्रयासों का प्रतिरोध करने के लिए देश की सभी प्रगतिशील और जनवादी ताकतों को एकजुट होना चाहिए।
-एनसीटीसी वापिस लो और दमनकारी यूएपीए को निरस्त करो।
-आपरेशन ग्रीन हंट बंद करो।
-फर्जी केसों में जनता को गिरफ्तार करना बंद करो।

अध्यक्ष महासचिव
वरवरा राव 09676541715 राजकिशोर 09717583539

मंगलवार, 29 मई 2012

नोनाडांगा के लोगों की एकजुटता और देबलीना और अभिजन की बेशर्त रिहाई का आह्वान


जन कार्यकर्ता देबलिना चक्रवर्ती और अभिजन सरकार की गिरफ्तारी और जेल में भेजना हम सब के लिए चिंता का विषय है। क्यों ममता बनर्जी की फासीवादी सरकार ने देबलिना चक्रवर्ती और अभिजन सरकार को विशेष निशाना बनाया? जादवपुर विश्वविद्यालय की छात्रा रही देबलीना और छात्र अभिजन हमेशा विस्थापन विरोधी आन्दोलनों के साथ साथ जनता की प्राकृतिक सम्पदा को सीपीएम नीत वाम सरकार और अब ममता बनर्जी नीत शासन द्वारा लूटे जाने के खिलाफ संघर्ष में आगे आकर लड़ते रहे हैं।
इस बार दोनो नोनाडांगा के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे छात्रों और बुद्धिजीवियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। इन लोगों को 30 मार्च,2012 को राज्य बलों ने जबरन उजाड़ दिया था और उनके घरों को ढहा दिया था। नोनाडांगा में ज्यादातर वे लोग बसे हुए थे, जो सुन्दरबन में आए चक्रवात से उजड़ गए थे या जिन्हें ‘विकास’ नामक मानव निर्मित आपादा के कारण कोलकाता की कई झुग्गी बस्तियों से उजाड़ दिया गया था। नोनाडांगा की 80 एकड़ जमीन से सभी को उजाड़ कर इसे रियल एस्टेट के हवाले की सोच सीपीएम के जमाने में भी थी। ममता राज में घट रही घटनाएं उसी की निरन्तरता ही है, जो उसकी जनपक्षीय लफ्फाजी का पर्दाफाश करती हैं। विस्थापित करने के बाद राज्य बलों ने नोनाडोंगा के विस्थापितों और उनके समर्थकों पर बार बार हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया और  4, 8, 9, 12 और 28 अप्रैल को लाठीचार्ज किया। जनता की चीख पुकार और प्रदर्शनों के बाद देबलीना और अभिजन के अलावा सभी को रिहा कर दिया गया। ये दोनों अभी भी जेल में हैं।
देबलीना और अभिजन छात्रों के अच्छे उदाहरण हैं जो समझ बुझ कर क्लास रूम की चार दिवारी से बाहर निकल गए और उत्पीड़ित जनता के रोजमर्रा की जिन्दगी की कठोर सच्चाईयों से जुड गए चाहे वो सिंगुर हो या नोनाडोंगा। जनता की सेवा करने की और जनता के संघर्ष से जुड़कर नया संसार रचने की इस तरह की राजनीतिक संस्कृति का राजनीतिक रूप से सामना करने में ममता बनर्जी अक्षम हैं और इसलिए उसनें कानून से खिलवाड़ करने वाली पुलिस और नौकरशाहों का प्रयोग कर इन नौजवानों पर झूठे केस लगवाकर उन्हें अपराधी घोषित करने के लिए अपनी सारा जोर लगा दिया।
देबलीना जादवपुर विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमैंट की छात्रा थी। उसने जनवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जनता का साथ देने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी। वह सिंगुर के जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन से जुड़ी हुई थी जिसने ममता के सत्ता में आने की जमीन तैयार की थी। जब नंदीग्राम की जनता ने खुंखार सलेम औद्योगिक समूह की सेज और रसायन कारखाना बनाने के खिलाफ आवाज बुलंद की तो वह वहां चली गई और वहां उसने जमीन व घरों से विस्थापन के खिलाफ बनी भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी द्वारा छेड़े गए शानदार जनसंघर्ष में भागीदारी की।  मैतिंगनी महिला समिति का निर्माण करने में उसकी महती भूमिका थी। एमएमएस महिलाओं का मंच था जो पितृसत्ता के खिलाफ, सेज और साम्राज्यवादी पूंजी के खिलाफ और सीपीएम हरमद के खिलाफ लड़ा था। यह लक्ष्मण सेठ- बिनोय कनोर- सुशान्तो घोष-तपन सुकुर- नाभा सामांता के गिरोह के रोजमर्रा के हमलों के खिलाफ जारी संघर्षों से जुड़ी रही।
सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने अपने गुस्से का रूख जनांदोलनों के खिलाफ कर दिया और मैतंगिनी महिला समिति को ‘शैतान बिग्रेड़’ का तमगा देकर उसे बदनाम करने का अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने हर बार की तरह देबलीना को माओवादी करार दिया जिसे मनमर्जी से हिरासत में लिया जा सकता है, यातनाएं दी जा सकती है, प्रताडित किया जा सकता है और बंदी बनाया जा सकता है।
यह शीशे की तरह साफ है कि गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने देबलिना को क्रूरतापूर्वक मानसिक और शारिरिक यातनाएं दी होंगी और उसे सालों साल बंदी बनाए रखने के लिए जेल भेजा होगा। क्या हमें पश्चिम बंगाल की इस क्रूर, निर्दयी और जनविरोधी मुख्यमंत्राी द्वारा किए जा रहे अन्याय को जारी रहने की अनुमति देनी चाहिए। देबलीना ने अनुचित बंदी का विरोध करने के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
अभिजन सरकार इंजीनियर है और जादवपुर विश्वविद्यालय के मैटलैरजी डिपार्टमैंट में शोधकर्ता है। वह छात्रा संगठन आरएसएफ का सदस्य है और कई सालों से पश्चिम बंगाल के जनांदोलन में सक्रिय भागीदार है। वह कोलकाता से निकलने वाली पत्रिका ‘टूवर्डस ए न्यू डॉन’ का सम्पादक है, जो पुरे भारत में बाटा जाता है। अभिजन संहति समूह से भी जुड़ा हुआ है और उसने लालगढ़ में नारी इज्जत बचाओ कमेटी पर पुलिस दमन की रिपार्ट भी भेजी थी। 2010 को भी अभिजन को पश्चिम बंगाल सीआईड़ी ने उस समय हिरासत में ले लिया था जब वह दिल्ली में आईसीएसएसआर का साक्षात्कार देने जा रहा था। उस समय उससे गहन पुछताछ की गई थी कि नंदीग्राम जैसे जनांदोलनों में उसकी क्या भूमिका है। 2011 में उसे एक बार फिर खुंखार संयुक्त बलों द्वारा एक डाक्टर के साथ हिरासत में ले लिया जब वे लालगढ़ के दूर दराज के इलाके में मैडिकल कैम्प लगाने गए थे। परन्तु दोनों मामलों में पुलिस उस पर कोई केस दर्ज नहीं कर सकी और उसे छोड़ने पर मजबूर हो गई। इस बार उस पर हल्दिया का एक झूठा केस दर्ज किया गया है। दमनकारी देशद्रोह कानून और आर्म्स एक्ट उस पर चस्पा कर दिया गया है।
हम देश के सभी न्याय पसन्द और आजादी पसंद लोगों से अपील करते हैं कि देबलिना और अभिजन को झूठे केसो के आधार पर बंदी बनाए रखने के खिलाफ आवाज बुलंद करें तथा उनकी बेशर्त रिहाई की मांग करें। उनका एकमात्रा अपराध है कि वो नोनाडांगा की जनता के साथ खड़े रहे और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। सचेतन विद्यार्थी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम असहमति के अधिकार की रक्षा के लिए खड़े हो। देबलीना और अभिजन की बेशर्त रिहाई की मांग नोनाड़ांगा के लड़ाकू लोगों की इच्छाशक्ति को ओर मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। राज्य द्वारा देबलीना और अभिजन के इर्द गिर्द निर्मित किया गया ‘गैरकानूनी’ और ‘अवैध’ का धुंधलका वास्तव में उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की सरकारी नीति की खिलाफत कर रही उत्पीडित जनता से हाथ मिलाने के छात्रों के अधिकार का हनन है। हमें जनवादी आंदोलनों का मुंह बंद करने की फासीवादी नीतियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। हम अन्य विश्वविद्यालयों के सभी छात्रों और बुद्धिजीवियों से अपील करते हैं कि नोनाडंगा की जनता के समर्थन में और देबलीना और अभिजन की बेशर्त रिहाई के के लिए हो रहे संघर्ष में शामिल हों। हम नोनाडांगा के विस्थापितों के संघर्ष के प्रति एकजुटता में उनके लिए राहत सामग्री एकत्र करें
-जादवपुर विश्वविद्यालय के जागरूक छात्रा और एल्यूमनी

शनिवार, 26 मई 2012

देशी कारपोरेट : विदेशी नियंत्रण


हाल के सालों में जबरन जमीन अधिग्रहण के प्रयास के खिलाफ देश भर में असंख्य संघर्ष फूट पड़े हैं। कलिंगनगर, पोस्को, काशीपुर, नियमगिरी, नंदीग्राम, सिंगुर, जैतापुर और यमुना एक्सप्रैस वे जैसे विख्यात संघर्ष तो जाने पहचाने हो गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों ने जमीन के जबरन अधिग्रहण का प्रतिरोध करते हैं, उन्हें पुलिस, अधिकारियों तथा भाड़े के गुंडों का सामना करना पड़ता है। हर मामले में इन दमनकारी बलों के पीछे कारपोरेशन का हाथ होता है जोकि जमीन हथियाना चाहते हैं - जैसे टाटा स्टील, पोस्को, हिंडल्को, वेदांता, सलीम ग्रुप, टाटा मोटरस्, न्यूकलियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, जेपी इंफ्राटेक आदि। और भूमंडलीकरण और वित्तियकरण (या वित्तिय भूमंडलीकरण) के वर्तमान युग में कारपोरेशन इसके प्रमोटरस् (जैसे टाटा, बिडला, अम्बानी आदि) के हितों का ही प्रतिनिध्ीत्व नहीं करता बल्कि विदेशी हितों का प्रतिनिधित्व भी करता है। ये हित कम दर्शनीय हैं और इन पर शायद ही टिप्पणी की जाती है, परन्तु ये उनके लिए कम महत्वपूर्ण नहीं होते हैं।
ये वित्तिय हित कई रूपों में देखाई देते हैं। उदाहरण के तौर पर कोरिया की कम्पनी पोस्को, जिसकी जमीन अधिग्रहण की कोशिशों के खिलाफ ओडिशा में तीव्र विरोध हो रहा है, में सबसे बड़ा शेयर धारक न्यू यॉर्क का बैंक है। इसके अलावा अमेरिका के अन्य निवेशको का भी इसमें काफी बड़ा हिस्सा है। हम कुछ अन्य उदाहरणों की बात करते हैं।
जैतापुर का परमाणु संयत्रा सार्वजनिक क्षेत्रा की कारपोरेशन न्यूकलियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है। परन्तु इसके रियक्टर फ्रांस की कम्पनी एरेवा द्वारा दिए जाएंगें और वित्त भी फ्रांस ही देगा।
ओडिशा के नियमगिरी के डोंगरिया कोंध आदिवासियों से जमीन हथियाने की कोशिश वेदांता रिसोर्सिस कर रही है। वेदांता का उद्गम भारत में हुआ। परन्तु इसका मुख्यालय लंदन में है और यह लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है। इसके नियंत्रक हित वोल्कान इंवेशटमैंट के पास है जोकि अनिल अग्रवाल और उसके परिवार के सदस्यों के नियंत्राण वाली बहामा की निवेश कम्पनी है। बाकी का निवेश अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के पास हैं।
काशीपुर में अािदवासियों को जबरन उजाड़ने वाली औन उनका दमन करने वाली कम्पनी उत्कल एल्यूमिना आदित्य बिड़़ला घराने के नियंत्राण वाली हिंडल्कों और कनाड़ा की कम्पनी एल्कान का संयुक्त उद्यम है, जिसमें उनका शेयर क्रमशः 55 प्रतिशत और 45 प्रतिशत है। इसके आगे देखें तो बिड़ला के नियंत्रण वाली कम्पनी और ट्रस्टों में हिंडल्को का शेयर मात्रा 32 प्रतिशत है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 31 प्रतिशत हिस्सा है (जिसमें मागन गारंटी ट्रस्ट ऑफ न्यूयॉर्क के पास इसका 9.3 प्रतिशत शेयर है) और अन्य 8.3 प्र्रतिशत भी विदेशियों के पास ग्लोबल डिपोसिटरी रिसिप्ट (जीडीआर) के रूप में है। दूसरे शब्दों में कहे तो हिंडल्कों में विदेशी हिस्सेदारी बिड़ला की हिस्सेदारी से अधिक है।
टाटा की कम्पनी और ट्रस्ट में टाटा मोटरस् का शेयर 34  प्रतिशत है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास इसका 23 प्रतिशत हिस्सा है। और विदेशों में अमेरिकन डिपोसिटरी शेयर और ग्लोबल डिपोस्टरी शेयर, जोकि क्रमशः न्यूयार्क और लक्समबर्ग स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है, के रूप में जारी किए गए शेयरों के रूप में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई है। इस प्रकार टाटा मोटरस् में विदेशी हिस्सेदारी 42 प्रतिशत से अधिक है यानि कि प्रमोटर की हिस्सेदारी से भी अधिक। टाटा मोटरस् ने काफी मात्रा में विदेशी कर्ज भी लिया हुआ है।
टाटा स्टील में विदशी संस्थागत निवेशकों का मालिकाना 17 प्रतिशत है और इसके अलावा 2.5 प्रतिशत पर ग्लोबल डिपॉस्टरी रिसिप्ट के रूप में विदेशी कब्जा है। परन्तु इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि टाटा स्टील बहुत अधिक विदेशी कर्ज लिया है, और इस कर्ज का बड़ा हिस्सा एंग्लो-डच स्टील कम्पनी कोरस को खरीदने के लिए लिया गया था। मार्च 2011 तक शुद्ध कर्जा 46,632 करोड रूपये था जिसमें से अधिकतर विदेशी मुद्रा का उधार है। इस बात पर गौर करना चाहिए कि टाटा स्टील के भारत के अन्दर मुनाफे में चलने वाले कारोबार से यह कर्ज उतारा जा रहा है।
इंटरनेट पर खोजने पर हमें ब्राईट इक्विटी लिमिटिड के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। इसी कम्पनी के जरिए सलीम ग्रुप ने पश्चिम बंगाल में निवेश किया है। हालांकि इसका कोई महत्व नहीं है कि सलीम ग्रुप की होल्डिंग कम्पनी हांग कांग आधारित फर्स्ट पैसिफीक कम्पनी लिमिटिड है जिसके जरिए वह एशिया के भीतर टैलिकम्यूनिकेशन, आधारभूत ढ़ांचें, खाद्य उत्पादों और प्राकृतिक संसाधनों में किए गए निवेश को नियंत्रित करता है। फर्स्ट पैसिफिक के हिस्सेदारी का केवल 11.3 प्रतिशत ही एशिया में है, जबकि इसमें उत्तरी अमेरिका  और यूरोप की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत है।
इस तरह के अनेको उदाहरण हैं। जैसे कि मुम्बई एयरपोर्ट का निजीकरण होने के कारण जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटिड मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड को संचालित करता है जिसमें उसका हिस्सा ज्यादा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटिड के 27 प्रतिशत शेयर हैं। इसके बदले में जीवीके ने 4 लाख लोगों (जोकि 40 सालों से एयरपोर्ट के इर्द गिर्द बसी झुग्गी बस्तियों में रह रहे हैं) के ‘पुर्नवास’ (विस्थापन पढ़ें) का काम रियल एस्टेट कम्पनी हाउसिंग डैवेलपमैंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटिड(एचडीआईएलं) को दिया है। यह अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह भारत की सबसे बढ़ी विस्थापन और पूर्नवास परियोजना है। (जीवेके के अपनी प्रकाशित योजना के अनुार यह झुग्गी बस्ती की यह 276 एकड़ जमीन शापिंग मॉल, होटल और अन्य व्यवसायिक रियल एस्टेट के विकास की आवश्यक है। जिसे एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर लिया जा रहा है।)
एचडीआईएल पर रमेश वधवा का नियंत्राण है, जिसका नाम फॉर्ब्स करोड़पतियों की 2010 की सूची में शामिल था, और वह भारत के सबसे अमीर 50 लोगों में शामिल है। हालांकि बधवा, उसके परिवार और उसकी विभिन्न कम्पनियों का एचडीआईएल में हिस्सा मात्रा 38.6 प्रतिशत है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 42.5 प्रतिशत तक है। एचडीआईएल विदेशी संस्थाओं को नए शेयर बेचकर परियोजना के लिए धन की उगाही कर रही है (जिसे वे ‘क्वालिफाईड संस्थागत प्लेसमैंट का नाम दे रहे हैं)। एचडीआईएल की इस परियोजना से अनुमानित भारी आय की ओर निवेशक आकर्षित हो रहे हैं।
दिल्ली मुम्बई इंडस्टरियल कॉरिडॉर, जोकि शायद भारत की सबसे बड़ी आधारभूत परियोजना होगी या कहें कि जमीन की सबसे बड़ी लूट होगी, पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। दिल्ली मुम्बई कॉरीडॉर डेवलपमैंट कारपोरेश (डीएमआईसीडीसी) ने देश की वित्तिय राजधानी और राजनैतिक राजधानी के बीच में 1483 किलोमीटर लम्बा कॉरीडॉर बनाया जाएगा जोकि 5000-5500 वर्गीय किलोमीटर क्षेत्राफल में बनेगा। इस कॉरीडॉर के इर्द गिर्द 24 औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे - जोकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रा, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बनाए जाएंगें। पहले दौर में 2018 तक 90 बिलियन डालर की लागत से पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप में 2000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रा में सात शहर विकसित करने की योजना है। इस प्रस्ताव में तीन बंदरगाह, छः हवाईअड्डे, एक तीव्र गति की माल वाहक लाईन, और एक छ लेन की बगैर कटाव का एक्सप्रैस वे बनान शामिल है। इसके लिए भारी मात्रा में जमीन की जरूरत हेागी -2000 वर्ग किलोमीटर 5 लाख एकड़ होता है जोकि दिल्ली के आकार का तीगुणा होगा। जूलाई,2011 में वित्त मंत्राी हर शहर को 2500 करोड़ देने के लिए सहमत गए यानि इन नए शहरों के लिए कुल मिलाकर सत्रह हजार पांच सौ करोड़ रूपया दिया जाएगा। इस परियोजना के लिए धन भारत सरकार के अलावा भारतीय कम्पनियों में जापानी निवेशक  डिपास्टरी रिसिप्ट के जरिए और जापानी कम्पनियों के सीधे निवेश के जरिए एकत्रा किया जाएगा। साथ ही जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (जेइसीए) से कर्ज भी लिया जाएगा। जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी के मुताबिक ‘धन का 80 प्रतिशत हिस्सा जापानी कर्ज और सहायता से आएगा।’ इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि जापानी कम्पनियों को इसका ठेका मिलेगा। दो शहरों के बीच तीव्र गति वाली रेल लाईन जापानी तकनीक से निर्मित की जाएगी और इसके लिए रेलवे को जापानी कर्ज मिलेगा। कई भारतीय और जापानी कम्पनियां संयुक्त उद्यम संधि, पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी हैं। एक अधिकारी के अनुसार ‘मितसुबिसी, हिताची, तोसिबा और जेवीसी इस परियोजना के लिए हाथ मिला चुकी हैं।’
पंजाब में पुलिस लाठी चार्ज में एक किसान की मौत होने का समाचार आया है। यह किसान मानसा जिले में प्रस्तावित 1,350 मैगावाट की क्षमता वाला ताप विद्युत कारखाना बनाने के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण करने के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल था। निजी कम्पनी, पोयना पॉवर इस परियोजना को लगाएगी। यह कम्पनी इंडियाबुलस पॉवर की मातहत कम्पनी है। अनेको अनियमितताओं और अनिश्चितताओं के बावजूद राज्य सरकार बल प्रयोग करके जमीन अधिग्रहण पुरा करने पर उतारू है। विदेशी निवेशकों के पास इंडियाबुलस् पॉवर का 32.8 प्रतिशत हिस्सा है, इसके अलावा 58.8 प्रतिशत हिस्सा इंडियाबुलस् रियल एस्टेट लिमिटिड़ के पास है। इंडियाबुलस रियल एस्टेट लिमिटिड़ में विदेशी निवेशक का मालिकाना 51.6 प्रतिशत है। इस तरह इंडियाबुल पॉवर में विदेशी हिस्सेदारी 63 प्रतिशत है।
ये कुछेक उदाहरण है। ये कई गुणा हो सकते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था कई तरीकों से विशालकाय निजी कारपोरेट क्षेत्र को जमीन और प्राकृतिक सम्पदा लूटवा रही है। हमें इस परिघटना के पति सचेत रहने और इसका अध्ययन करने की जरूरत है।
 (ऐस्पेक्ट आफ इंडियन इकनोमी से साभार)

शुक्रवार, 25 मई 2012


यॉन मिर्दल की भारत यात्रा प्रतिबंधित लगाने पर क्रान्तिकारी जनवादी मोर्चा का वक्तव्य
क्रान्तिकारी जनवादी मोर्चा (आरडीएफ)
सम्पर्क : revolutionarydemocracy@gmail.com
24 मई 2012
भारतीय राज्य ने असहमति और आलोचना की सभी आवाजों पर शिकंजा कसने की हालिया फासीवादी चाल के तहत स्वीडन के विख्यात यॉन मिर्दल पर भविष्य में भारत की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है, क्योंकि वह भारत की जनता के संघर्षों का समर्थन करते हैं। हाल ही में राज्य गृह मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में ब्यान दिया कि यॉन की भविष्य की हर यात्रा पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा, क्योंकि उन्हें सीपीआई (माओवादी) को सलाह देने और उनके लिए प्रचार करने का दोषी पाया गया है।
ऐतिहासिक तौर पर पूरी दूनिया में जनपक्षीय बुद्धिजीवी और स्कॉलर मूलभूत अधिकारों के लिए होने वाले जनांदोलनों के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। यॉन मिर्दल भी जिंदगीभर साम्राज्यवादी विरोधी आन्दोलनों और संघर्षों के साथ तन कर खड़े रहे हैं। वियतनाम पर अमेरिका के हमले के खिलाफ उन्होनें युरोप और स्वीड़न में आंदोलन का नेतृत्व किया था और फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, चीन और दुनिया भर के चलने वाले जनांदोलन के समर्थन में भी खुलकर लिखा है। उन्होनें कई बार भारत का दौरा किया है और भारतीय स्थितियों जन प्रतिरोध को समझा है और उसके बारे में लिखा है। सन् 2010 में 83 वर्ष की उम्र में उन्होनें दण्डकारण्य का विस्तृत दौरा किया, ताकि आपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर जनता पर छेड़े गए युद्ध के खिलाफ जारी जनप्रतिरोध और जल-जंगल-जमीन के लिए आदिवासियों के व्यापक आंदोलन का सीधा अनुभव प्राप्त किया जा सके। वहां वे सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेताओं से मिले और पार्टी के महासचिव का इंटरव्यू लिया।
इसी अनुभव के आधार पर उन्होनें रेड़ स्टार अॅवर इंडिया - इमप्रेशन, रिफलेक्शन एंड डिस्कशन वेन द रिचेड ऑफ अर्थ राइजिंगनाम से किताब लिखी। यह किताब भारत में काफी बिकी है और इसका दूसरा संस्करण निकलने जा रहा है। साथ ही कई क्षेत्रिय भाषाओं जैसे बंगाली, तमिल, तेलगू, पंजाबी में इसका अनुवाद किया जा रहा है तथा अन्य भाषाओं में अनुवाद करने के अनुबंधों पर चर्चा चल रही है।
किताब काफी विश्लेषणात्मक है और इसमें भारतीय राज्य की गैर-जनवादी और जनविरोधी नीतियों और इसके खिलाफ खड़े हो रहे जनप्रतिरोध की तीखी आलोचना की गई है। इसी साल इस किताब का भारत में लोकार्पण करने के लिए उन्हें कोलकाता पुस्तक मेले में बुलाया गया। इसके बाद कोलकाता, हैदराबाद, लुधियाना और दिल्ली में उनके कई लैक्चर हुए। दिल्ली में जनता पर युद्ध के खिलाफ मंच ने उन्हें राजकीय दमन के मामले पर बोलने के लिए आमंत्रित किया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने उन्हें नवीन बाबु यादगार में प्रथम लैक्चर देने के लिए आमंत्रित किया, ताकि नवीन बाबु की शहादत को याद किया जा सके जोकि जेएनयू के छात्र थे और उन्हें 10 फरवरी, 2001 में उन्हें आंध्र प्रदेश की राज्य बलों ने मार दिया था।
गृह मंत्रालय को यॉन के इस सारे कार्यक्रम के बारे में जानकारी थी और उनके सारे लैक्चर और लेख प्रकाशित हुए हैं और ये सारे सार्वजनिक हैं। गृह मंत्री की इस सारी चिल्ल-पौं का केवल एक ही कारण है कि वो यॉन मिर्दल द्वारा उठाए गए मुद्धों, चिंताओं और तीखी आलोचनाओं का सामना नहीं कर पा रहे हैं और वे इतने विख्यात स्कॉलर हैं कि उनकी आलोचना को दुनियाभर में गंभीरता से लिया जाएगा। दिल्ली में दिए लैक्चर में उन्होनें साफतौर पर कहा कि जनता पर यह युद्ध मात्र आर्थिक कारणों, लालच और मुनाफे के लिए छेड़ा गया है। इस सच को भारत की सरकार ने सरकारी दस्तावेजों में भी लिखा है।
इस साधारण सच को यॉन जैसे विख्यात और स्वीकार्य व्यक्ति द्वारा दोहराना भारत की सरकार स्वीकार नहीं कर पा रही और इसीलिए वह चिंतित हो गई। यॉन ने खुद सामने आकर अपनी भारत यात्रा को उचित ठहराया है और भारत सरकार के प्रचार को खारिज करते हुए अपने उद्देश्य को साफ किया है। स्वीडन के विदेश मंत्री को लिखे पत्र में उन्होनें साफ-साफ लिखा है कि भारत में हो रही तीखी चर्चा और बहस पश्चिमी देशों के हमारे मीडिया में दिखलाई नहीं देती है। यह किसी भारत के सरकारी सैंसरसिप के कारण नहीं हो रहा है (जैसा कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटिश ने भारत में किया था)। यह हमारी मीडिया के सम्पादकीय प्रहरियोंकी सैंसरशिप के कारण हो रहा है (और भारत में हमारे पत्रकारों की खुद की सैंसरशिप के कारण हो रहा है)।
और उनका यह मानना सही है कि दुनियाभर के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करना और समझ को साझा करना आज की समय की मूल जरूरत है, ताकि व्यापक साम्राज्यवाद विरोधी एकजुटता कायम की जा सके। यॉन मिर्दल पर प्रस्तावित प्रतिबंध असहमति और विरोधी आवाजों पर फासीवादी शिकंजा कसने की नीति का ही हिस्सा है।
भारतीय राज्य विरोध को अपराधिक ठहराने के लिए और असहमति और प्रतिरोध की आवाजों और बलों को दबाने के लिए कई दमनकारी उपाए सिलसलेवार लागू कर रहा है। एक तरफ, भारतीय राज्य अर्धसैन्य, सैन्य, पुलिस बलों, वायुसेना और गुंडा गिरोहों का प्रयोग करके जनता पर खुनी युद्ध छेड़े हुए है और दूसरी ओर, यह राजनैतिक पार्टियों, जनसंगठनों, सांस्कृतिक मोर्चो पर प्रतिबंध व रोक लगाकर और झूठे केसों में जनता को गिरफ्तार कर रही है। साथ ही, जनांदोलनों को बदनाम करने के लिए कारपोरेट मिडिया के माध्यम से झूठा प्रचार करके मनोवैज्ञानिक युद्ध चला रहा है।
भारत का खुफिया विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरों महिला कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए अपमानजनक झूठे आडियों, विडियों और ईमेल भेजने जैसें गंदे तरीके अपना रहा है। यॉन पर प्रस्तावित प्रतिबंध लगाना आलोचना की सशक्त आवाज को चुप कराने का भारत के राज्य का एक और प्रयास है। भारत और दुनियाभर की प्रगतिशील और जनवादी ताकतों को भारतीय राज्य के इस फासीवादी तरीके के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। यॉन मिर्दल पर प्रस्तावित प्रतिबंध को तुरंत प्रभाव से वापिस लेना चाहिए।
अध्यक्ष वरवरा राव 09676541715
महासचिव राजकिशोर 09717583539

रविवार, 19 फ़रवरी 2012

पढ़ते-पढ़ते: अरुंधती राय : अनुराधा गांधी एक अलग तरह की इंसान थी...

पढ़ते-पढ़ते: अरुंधती राय : अनुराधा गांधी एक अलग तरह की इंसान थी...: अनुराधा गांधी के चुने हुए लेखों का संग्रह 'स्क्रिप्टिंग द चेंज' दानिश बुक्स से प्रकाशित हुआ है. इस किताब की भूमिका अरुंधती राय ने लिखी है. ...

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

A REPORT ON CONVENTION AGAINST DEATH PENALTY

COMMITTEE FOR THE RELEASE OF POLITICAL PRISONERS

A REPORT ON

CONVENTION AGAINST DEATH PENALTY

organised by Committee for the Release of Political Prisoners

20 December 2011, India International Centre, New Delhi

Committee for the Release of Political Prisoners (CRPP) originally conceptualised this convention as an occasion to demand the release of Jitan Marandi and three others condemned to death as a part of its ongoing campaign for the abolition of death penalty and the unconditional release of all political prisoners. The convention was to form a committee for the release of Jitan Marandi comprising of progressive and democratic individuals and organisations. Following their acquittal by the Jharkhand High Court on 15 December 2011, the convention focussed primarily on raising the demand for abolishing judicial murder in the form of death penalty.

On 22 June 2011, Jitan Marandi a well known cultural activist from Jharkhand and an Executive Committee member of CRPP was convicted and given death sentence in the Chilkhari case along with Manoj Rajwar, Chatrapati Mandal and Anil Ram by a sessions’ court in Giridih, Jharkhand. In the Chilkhari case, it is alleged that following the attack of CPI (Maoist) guerrillas on a cultural programme on 26 October 2007, 19 people were killed which also included the son of former chief minister of Jharkhand, Babulal Marandi. The death penalty was pronounced by the judge on the basis of extremely patchy evidence produced by the police/prosecution solely counting on the statements of three ‘witnesses’. Recognising the criminal framing-up of Jitan Marandi and others in the Chilkhari case by the government and its police, Jharkhand High Court dismissed the death sentence and acquitted all the four accused on 15 December 2011. This is a vindication of the innocence of Jitan Marandi and a resounding victory for the continued peoples’ struggle which fought for the release of the four political prisoners condemned to the gallows.

While the consistent peoples’ struggle has defeated the Indian state’s conspiracy of silencing Jitan Marandi’s indomitable voice of resistance expressed through his songs, many others – including political prisoners – languish in the jails of this country awaiting justice and freedom from impending judicial execution. The vindictive nature behind the use of death penalty by the judiciary and the state becomes clear from the fact that the target of death penalty are invariably from the oppressed and marginalised sections of the society. Be it oppressed nationalities such as Kashmiris and Khalistanis, religious minorities such as Muslims and Sikhs, dalits and other oppressed castes, adivasis and the poor are invariably condemned to the death row. Therefore, the holding of this convention on death penalty is a collective recognition by all the participants that the struggle against capital punishment does not end with the acquittal of Jitan Marandi. Rather, it strengthens our collective resolve to intensify the struggle for abolishing death sentence once and for all, while demanding the unconditional release of all political prisoners presently on death row. More than four hundred delegates and participants from Jharkhand, Bihar, Odisha, Bengal, Uttar Pradesh, Delhi, Haryana, Punjab, Uttarakhand and other regions attended the day-long convention. Prof. Amit Bhattacharya, the Secretary General of CRPP presided over the convention.

The convention started with a cultural performance by Poly Varghese from Bangalore who played Mohan Veena. Jharkhand Aven, Revolutionary Cultural Front of JNU and artistes from Punjab also performed, while Dastangoi staged Dastan-e-Sedition. A short film on Jitan Marandi was screened.

S A R Geelani, the working president of CRPP said in his welcome address to the delegates and participants that through this convention we are initiating the campaign for scrapping the inhuman and criminal provision of death sentence from the statue books. He remembered the plight of all those condemned prisoners languishing in jails who still hope that like Jitan Marandi they too will one day be able to walk free from the shackles of imprisonment and the shadow of death. Perarivalan, Santhan, Murugan, Bhai Jagtar Singh, Prof. Devinderpal Singh Bhullar, Afzal Guru and others have all been condemned to death without any conclusive proof to implicate them in the crimes they are accused of. Even though the law itself requires that this draconian measure be resorted to only in “the rarest of rare” cases and after guilt is proven “beyond any reasonable doubt”, death sentence is often pronounced after denying a fair trial and based on framed-up charges, manufactured ‘evidence’ and false witnesses, or merely “to satisfy the collective conscience of the society”. Clearly, death sentence is nothing but an instrument in the hands of the state to target and throttle all voices of political dissent or resistance coming from the oppressed people and to perpetuate injustice against them. He therefore appealed everyone to unite and brace for a sustained struggle for the scrapping of death penalty and for the release of all prisoners condemned to death.

B D Sharma of Bharat Jan Vikas Andolan in his speech questioned the present system which allows the real criminals to roam freely while punishing innocents with death penalty are sent to the gallows without an iota of evidence against them. This apart, the establishment has done away with even this fig-leaf of law and justice by executing individuals in fake encounters and throwing their bodies in the forests, as has recently been done with Azad and Kishenji. Summary executions and judicial killings are being simultaneously resorted to by the Indian government to eliminate its political opponents through stratagem while pretending to prepare the grounds for peace talks. What was the crime of Azad, Kishenji, Jiten Marandi, he asked. Did we fight against the foreigners for independence in order only to be the slaves of foreign corporations and to snatch away the land and forest of the adivasis and other oppressed people? Fighting in self-defence is not a crime, but the people who are resisting this marauding system are being termed as criminals and hunted down. The existing legal system too is a system of slavery inherited from colonialism and is completely anti-people. This regime of law establishes the right of the state over jal-jangal-zameen at the expense of the people, and therefore this system must be changed to re-establish the primacy of the people over their own destiny.

Aparna Marandi expressed her relief at the acquittal of her life-partner of Jitan Marandi. She thanked all progressive intellectuals, individuals the people at large and various organisations for responding to her appeal and for contributing this favourable outcome through their solidarity. However, she also made it clear that till Jitan Marandi is released from the prison, the prisoners on death row are freed and capital punishment is repealed, there is no cause for celebration. It is only a partial victory made possible by the collective effort of peoples’ struggle, and the larger struggle has to be continued. The persecution of Jitan Marandi symbolises the thousands in this country who are being targeted by the government in the name of countering Maoism for raising their voice against exploitation and oppression. She appealed to everyone to visit Jharkhand and find out the extent of state repression on the people and movements who are fighting for their rights and for justice.

Prof. Amit Bhattacharya, the secretary general of CRPP, while reiterating the conspiratorial manner of framing-up Jitan Marandi and three others in the Chilkhari case, pointed out that this is not an isolated case. For instance, eight peasants were in a similar manner convicted and condemned to death by a court in 2002-03 in the Jhalda murder case on the basis of just one ‘witness’. It is clear that class bias and class hatred of the judiciary against the poor and the marginalised people strongly influences the pronouncement of death penalty. So is the case with the political prisoners who are languishing in jails in their thousands. All forms of draconian laws are used against the accused persons, be it acts on sedition, UAPA, NSA, etc. The use of death penalty has never acted as a deterrent to crime. Rather, it is based on a faulty and medievalist notion of retributive justice. Moreover, innocents are often framed and condemned to death. In a majority of countries in the world death penalty has either been abolished or being taken out of practice. So in this happy occasion of Jitan Marandi’s acquittal, we must build up a strong movement to raise the demand for abolition of death penalty, for scrapping the law of sedition and for the release of political prisoners.

Prof. P. Koya, Convenor, National Confederation of Human Rights Organisations (NCHRO) who could not attend the convention sent his message, where he said that death sentence is a tool used by the state to crush all forms of political dissent. India is among the few countries which still retain this draconian provision, and it is very often the poor who are unable to arrange adequate legal defence that become the target of capital punishment. The government-appointed defense lawyers invariably collude with the prosecution rather than defending the accused, as is evident from the Parliament Attack case. He on behalf of the NCHRO extended full support to the demands raised by the convention, and stressed that the government officials and the police personnel responsible for framing-up false cases against innocent individuals like Jitan Marandi must be brought to book and given exemplary punishment. He also appealed to strengthen the struggle for setting free the condemned prisoners convicted through the so-called anti-terror laws in Rajiv Gandhi assassination case and Parliament Attack case, and to work together for the repeal of death penalty.

P. A. Sebastian of the Indian Association of Peoples’ Lawyers (IAPL) asked how judicious it is to give the judges the power to decide the fate of the citizens – their life and death. Every human being, including a judge, is prone to errors and mistake. The trial court condemned Jitan Marandi to death along with three others, but the HC acquitted them. This means that the trial court made an error. But it is not only errors all the time. There is also complicity and biasness among the judges. The powers-that-be have singled out the Maoists as the single-largest internal security threat. Some of the judges believe the rulers of the country when they say so, and hand out severest of punishments and arbitrary judgements against Maoists or alleged Maoists, which include death sentence. The state is now carrying out a war against the adivasis – the original inhabitants of the land – and their land is being given out to the MNCs and Indian corporations. The adivasis are termed as ‘encroachers’ and the ‘greatest security threat to India’. The people are struggling against this violence by the system, and the resistance is nothing but counter-violence. He appealed to everyone to come together and fight against the violence by the system.

Dr. Aparna of CPI ML (New Democracy) said that in the areas where people are fighting against the government’s policies are being jailed, slapped with false charges and given unfair punishments. Thousands of people in Chhattisgarh and other war-zones have been put behind bars without even having a single hearing for years. In Uttar Pradesh too, many peasant leaders have been put behind bars for protesting against the government. Muslim youth in large numbers all across the country have been imprisoned with fabricated charges and none of them have been convicted. The police officers who are responsible for fabricating evidence and witnesses are not yet been punished. So, the timely demand made by today’s convention that the policemen implicated in slapping false cases be punished is a step in the right direction. The need is also to raise voices against the death penalty meted out to Afzal Guru, who has been condemned just to assuage the ‘collective conscience of the nation’. The fight must be continued for the release of Afzal along with other prisoners on death row.

Pushkar Raj of PUCL observed that state violence is at its peak between 2008 and 2010. Police shoots to kill and it does not even make it to the news, unlike fifty years back. The fight against abolishing state violence is important for reducing violence in the society. Many countries have abolished death penalty, and have been able to reduce violence in the society. However, violent states like UAE, US, India etc. have retained this penalty without any positive effect. PUCL has studied hundreds of cases of individuals who have been given death sentence. In a large number of cases such sentences have been set aside by the SC. PUCL estimate that India has hanged many innocent people in the last six decades. The status of the judicial system in India is pathetic. The poor and the marginalised have been awarded death sentence while no poor person have received this sentence in India so far. This has been accepted even by the SC. Justice Bhagwati has declared that death sentence is capricious and arbitrary, without any consistency in pronouncing this sentence. Within this decade, in 2005 70 persons have been condemned, 40 in 2006 and 100 in 2007. So the figure is increasing.

The decision to abolish death penalty is not a legal but a political question. The argument that this punishment is given in the rarest of rare cases and is an exception does not carry any weight. This is a question of our humanity – therefore we must oppose it in principle, and not differentiating who is being implicated and why. He expressed hope that as a result of the collective efforts of the people, this draconian penalty will be removed from the statute books in the near future.

K N Pandit of the Visthapan Virodhi Jan Vikas Andolan noted in his speech that the Indian penal code is inherited from the colonial regime which used this code to repress the people of the subcontinent. Has anyone belonging to the privileged and moneyed classes been ever given the death sentence, he asked. Muslims, adivasis and dalits on the other hand have been facing the brunt of this provision. The state falsely implicated Jitan under a pre-planned conspiracy. The Police abducted him, and their aim was to annihilate him in a false encounter. But due to the intervention of the civil and democratic rights organisations, his life was saved. Jitan’s arrest was done under UAPA for ‘instigating’ the public in a rally called by CRPP. Jitan along with another four were implicated. Then why he and not others targeted? This is because Jitan was making the people of Jharkhand conscious of their exploitation and appealed to them through his cultural activities for changing the exploitative system. The police made up the false story of Jitan getting involved in a Maoist action, and produced false witnesses, and on the basis of this the lower court gave its wrong judgment. The HC has set it aside, and it is a victory of the collective fight of the people. He pointed out that if people are united, significant legal victories too can be won. The speaker demanded punishment for the police officers who are guilty of framing evidence against Jitan Marandi and three others.

Arundhati Roy, writer in her address to the convention said that not to be against death penalty is to be barbaric. The present dispensation kills people wither through the courts or through fake encounters. The Indian govt. wants multinational corporations to loot and plunder our resources and minerals. The same companies along with Indian companies are in Africa and South America to plunder the resources of these regions. There is a large peoples’ movement against these corporations. Today Indian state is showing its contempt for the people, as is seen in the way it treated Kishenji, whose killing is an expression of hatred beyond politics. This hatred we have witnessed for decades for the people of Kashmir and the North East. The Naxalites raised the slogan of land to the tiller. Now the struggle is to save whatever land our people have. The state is claiming the right over peoples’ land and resources. In doing so, the rulers have criminalised the people. Presently they are branded as terrorists, and are being crushed. These days we do not hear much about Bastar, Jharkhand or Jangal Mahal. That is because these areas have been seized, converted into war zones. In comparison to what is to come, Operation Green Hunt will become a small thing. There is an all out preparation for annihilation of the adivasi and marginalised people. There is going to be a huge war in our parts. The state is trying its best to finish off the movements from within by sending in infiltrators, saboteurs and to divide us from within. We must find ways to counter these tactics, we must intensify our preparation for our fight back, she noted.

Amit Bhaduri, emeritus professor in JNU, pointed out that in more than 15 per cent of the cases of death penalty, the condemned are in all probability innocent. Jitan, Afzal Guru are burning examples of such cases. With such a high rate of error, should the state still retain this form of punishment? There are two types of killing: one is the direct form of killing like judicial killing etc. The indirect form is the much-practiced form of fake encounters. Illegal killing has to be stopped while we make efforts to scrap death penalty from the statute books. But much more important than these is the criminalisation of entire communities like the adivasis. After terming the existence of a community illegal, they are called Maoists and repressed. British termed Bhagat Singh a terrorist and killed him. Now no one dare call him a terrorist. So who is a terrorist and who is a freedom fighter depends on the politics of the day and on the question of justice. The question we must all ask ourselves, to whom does our country belong? Is it that of the Tatas and the Ambanis? Or is it of the marginalised people? The answer to this question depends on who is a traitor and who is a patriot, and not in what way the rulers define a person or a community of people.

At the end of the convention the following resolutions were passed:

1. Long Live the United Struggle of the People for the Acquittal of People’s Cultural Activist Jiten Marandi and others. Bring to book the police and the politicians who were hand in glove in fabricating evidence against him.

It took exactly 3 years 8 months and 3 days for the sustained campaign from all democratic and progressive sections of the masses of the people to realise the final acquittal of Jiten Marandi and 3 others. Further the case slapped on Jiten Marandi and the consequent award of death sentence to him and 3 others is a pattern in the method of impunity that the so-called guardians of law indulge in to perpetuate an undeclared emergency in the length and breadth of the subcontinent where the poorest of the poor are fighting against a sustained policy of loot and plunder of their resources, their lives and livelihoods.

It is high time that we demand that those who are responsible for such acts of impunity be brought to book. For the anger and anguish that raged among the people of this subcontinent who rallied strongly and consistently for the acquittal of Jiten also showed the acceptance of Jiten as a people’s artist, as someone who could convey through his songs and performances their plight and their dreams. And that is why for once the collective will of the people could challenge this act of impunity of the powers that be which is going unabated in many parts of the subcontinent in the form of false cases, re-arrests, non-production in the court for long durations without any valid reason, torture, disappearance, fake encounters, rape, the list is long.

Once again as in all such instances of acts of impunity of the state, here we can see the growing tendency of the state to criminalise all forms of dissent let alone the criminal nexus of the police-politician-judiciary in twisting procedures and norms that can safeguard the rights of the accused—especially when he/she is a political prisoner. The words of the defence counsel of Jiten Marandi are more eloquent than the judgement: “The police was not clear when they started their hunt for Jiten Marandi. The Devri police station had sent a letter (letter no. 205/08 dated February 21, 2008) to the In-Charge at Nimiyaghat police station which asked that a search and arrest warrant be issued in the name of the accused Jiten Marandi alias Shyamlal Kisku who hails from Nimiyaghat. It is clear that instead of arresting the Jiten Marandi that police was searching for, they arrested a different Jiten Marandi.”

We demand that the police who deliberately arrested Jitan Marandi notwithstanding his credentials as a people’s artist known by one and all in Jharkhand be brought to book. Further they have produced false-witnesses of criminal antecedents to identify Jitan Marandi before the court of law. To lie before the court of law after taking oath tantamounts to perjury and criminal proceedings should be initiated against such police officials failing which the acts of impunity of the state will continue unabated.

2. Totally Abolish Death Penalty

This convention recognises that the death penalty reflects societal inequalities; that it is part of the deliberate perpetuation of the state. In the Indian subcontinent the various manifestations of this bias is reflected through the feudal structures of power in the form of caste coalesced in class along with the communal prejudice on the Muslim minority and other nationalities. With the increasing onslaught on the masses of the people in the form of Liberalisation, Privatisation and Globalisation for the maximisation of profit for the imperialist bourgeoisie and their local agents, the state also has teethed itself with more draconian laws to stem the tide of the growing indignation of the people. It is with the help of a surfeit of draconian laws that the state is trying to impose its ideological sanction of the need for a penalising national security state further emboldened with the US led so-called war against terror. This has increased and made complex the fight against the total abolishment of death penalty as it is fundamentally entwined with a national security state armed with all kinds of anti-people laws which makes it easier to inflict capital punishment as a form of deterrent against the rising indignation of the people. While driving home the increasing instances of death penalties being implemented by the state, and at the same time focussing primarily on the inequality within the death penalty, this convention questions the very legitimacy of the death penalty itself being utilised by the state to legitimise its truncated sense of justice.

As long as the lived reality of inequality endures in the Indian subcontinent through the systematic dog-eat-dog policies of various governments, such a reality may be weighed against the consequences its legal system evokes in its people’s name. If the Indian state continues to embrace [capital punishment] in the name of retributive or utilitarian values, then inequality remains not just a “tolerable” value for the government and the policy makers who vouches unabashedly by a system based on greed and unrequited accumulation especially in the era of Liberalisation, Privatisation and Globalisation. Inequality remains a value that is acted upon and thus preserved inextricably through the state’s persistent willingness to use the punishment of death.

Over half of Asian countries have abolished the death penalty or have not carried out executions in the last 10 years. Majority of the European countries have passed legislations to put an end to this barbaric and inhuman practice. In this context India which claims to be the largest democracy in the world have no reason to continue with such barbaric and inhuman methods to ensure the sanction of the state. This convention demands total abolishment of death penalty as a form of punishment by the state.

3. Strongly condemn the vilification campaign of the state targeted at CRPP and other people’s organisations. Oppose the campaign of the state to instil fear and isolate the voices against the anti-people policies of the state.

CRPP condemns strongly the statement of Jitendra Singh, Minister of State for home affairs, India that the committee is a frontal organisation of the CPI (Maoist)[See TOI 8 December 2011]. This is nothing but a calculated attempt from the state to castigate any platform, organisation or political opinion that is against the policies of the government.

The CRPP has been consistently bringing out the acts of impunity of the government in the form of illegal detention, arrests, torture of political dissidents be it Maoists who believe in the well being of one and all through a society free from all forms of exploitation and oppression, the Kashmiris, Nagas, Manipuris, Assamese, Kamtapuris who have been fighting for their right to self-determination, the dalits and adivasis who have been fighting for their lives and livelihoods and last but not the least the Muslim community in India who have become the target of hate campaigns by the state further emboldened by the so-called war against terror. Against this tyranny of lawlessness of a state aggressively promoting the policies of Liberalisation, Privatisation and Globalisation (LPG) totally subservient to imperialist interests, the CRPP has been steadfastly demanding, ever since it came together as a platform of various individuals and organisations, the unconditional release of all political prisoners who have been kept behind bars, many of them without trial for years and with numerous politically motivated cases slapped on them.

The CRPP for the first time brought forth the demand that the Indian government should recognise the status of political prisoners as it is also a signatory to the International Covenant of Civil and Political Rights (ICPR) of the United Nations in which the rights of the political prisoners have been mentioned categorically. Through all its activities what CRPP has tried to highlight and at the same time unite public opinion has been on the growing concern and anger of the diminishing democratic space for the most exploited and oppressed masses of the people of this subcontinent. That to argue for the enhancement of democratic space for everyone so that they can live a life of dignity and well being goes against the interest of the powers that be so as to be vilified as a “threat” speaks volumes of the real face of democracy in the subcontinent. More so at a time when the largest military mobilisation—the paramilitary, army, police—of the state are being utilised to maim, rape and kill the adivasis and dalits of the subcontinent which is euphemistically called by the home minister of India as Operation Green Hunt, all in the name of development. And it is in the backdrop of an alarmingly growing number of political prisoners from the regions of Chhattisgarh, Jharkhand, Orissa, Bihar, Jangal Mahal etc., who were fighting against the four dreaded Ds—Displacement, Destitution, Destruction and Death—and a large number of Muslim political prisoners let alone from the nationality movements that the CRPP came into existence as a demand of various people’s movements. It becomes important for a desperate state as an extension of the same policy to silence all voices of dissent and to create fear psychosis among the people to vilify and criminally profile platforms such as the CRPP. It also shows the strength of the CRPP in that it could bring together all possible voices across the subcontinent which is arguing against the anti-people, lawless acts of the Indian state.

We at the CRPP further take strong exception in the manner in which the media has carried the report which was more insinuatory than mere reporting only to add to the grist mill of sensation driven news.

We call upon all democratic and freedom loving people of the subcontinent to come forth and condemn unequivocally this desperate attempt of the state to vilify and criminalise all political opinions that are contrary to its will. The detailed statement of the Minister of State showing a whole lot of organisations such as CPI (ML) (ND), RDF, PDFI, DSU, CPI (ML) (Naxalbari) and other people’s organisations as “being watched” closely by the eyes and ears of the government provokes only a sense of siege mentality that the state wants to instil in the psyche of the general public. We need to stand firmly against all such fascist intentions of the state while arguing for the inevitable need to roll back all anti-people policies of the state that has threatened the lives of the masses of the people.

4. This Convention against Death penalty at the IIC, New Delhi strongly condemns and opposes the life sentence for six terms each imposed on five people, Chakka Shivarama Krishna, Dunna Dange, Elavatty Leela Krishna, Gandrakotta Pentaiah and Lanjupally Rani by Bhopal District Court under UAPA 18, 20, 121, 122, 123 IPC, Arms Act.

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012


हमारी अर्थी शाही हो नहीं सकती

हमारे सपनों में रहा है

एक जोड़ी बैल से हल जोतते हुए

खेतों के सम्मान को बनाए रखना

हमारे सपनों में रहा है

कोइल नदी के किनारे एक घर

जहाँ हमसे ज्यादा हमारे सपने हों

हमारे सपनों में रहा है

कारो नदी की एक छुअन

जो हमारे आलिंगनबद्ध बाजुओं को और गाढ़ा करे

हमारे सपनों में रहा है

मान्दर और नगाड़ों की ताल में उन्मत्त बियाह

हमने कभी सल्तनत की कामना नहीं की

हमने नहीं चाहा कि हमारा राज्याभिषेक हो

हमारे शाही होने की कामना में रहा है

अंजुरी भर सपनों का सच होना

दम तोड़ते वक्त बाहों की अटूट जकड़न

और रक्तिम होंठों की अंतिम प्रगाढ़ मुहर.

हमने चाहा कि

पंडुकों की नींद गिलहरियों की धमाचैकड़ी से टूट भी जाए

तो उनके सपने टूटें

हमने चाहा कि

फसलों की नस्ल बची रहे

खेतों के आसमान के साथ

हमने चाहा कि जंगल बचा रहे

अपने कुल-गोत्र के साथ

पृथ्वी को हम पृथ्वी की तरह ही देखें

पेड़ की जगह पेड़ ही देखें

नदी की जगह नदी

समुद्र की जगह समुद्र और

पहाड़ की जगह पहाड़

हमारी चाह और उसके होने के बीच एक खाई है

उतनी ही गहरी

उतनी ही लम्बी

जितनी गहरी खाई दिल्ली और सारण्डा जंगल के बीच है

जितनी दूरी राँची और जलडेगा के बीच है

इसके बीच हैं-

खड़े होने की जि़द में

बार-बार कूडे़ के ढेर में गिरते बच्चे

अनचाहे प्रसव के खिलाफ सवाल जन्माती औरतें

खेत की बिवाइयों को

अपने चेहरे से उधेड़ते किसान

और अपने गलन के खिलाफ

आग के भट्ठों में लोहा गलाते मजदूर

इनके इरादों को आग से ज्यादा गर्म बनाने के लिए

अपनीचाह केहोनेके लिए

मेरी प्रणरत दोस्त!

हमारी अर्थी शाही हो नहीं सकती.

हमारी मौत पर

शोक गीत के धुन सुनाई नहीं देंगे

हमारी मौत से कहीं कोई अवकाश नहीं होगा

अखबारी परिचर्चाओं से बाहर

हमारी अर्थी पर केवल सफेद चादर होगी

धरती, आकाश

हवा, पानी और आग के रंगों से रंगी

हम केवल याद किए जाएँगे

उन लोगों के किस्सों में

जो हमारे साथ घायल हुए थे

जब भी उनकी आँखें ढुलकेंगी

शाही अर्थी के मायने बेमानी होगें

लोग उनके शोक गीतों पर ध्यान नहीं देंगे

वे केवल हमारे किस्से सुनेंगे

हमारी अंतिम क्रिया पर रचे जाएँगे संघर्ष के गीत

गीतों में कहा जाएगा

क्यों धरती का रंग हमारे बदन-सा है

क्यों आकाश हमारी आँखों से छोटा है

क्यों हवा की गति हमारे कदमों से धीमी है

क्यों पानी से ज्यादा रास्ते हमने बनाए

क्यों आग की तपिश हमारी बातों से कम है

मेरी युद्धरत दोस्त!

तुम कभी हारना मत

हम लड़ते हुए मारे जाएँगे

उन जंगली पगडंडियों में

उन चैराहों में

उन घाटों में

जहाँ जीवन सबसे अधिक संभव होगा.